Post Title : PM Kisan e KYC 2024
Short Description : PM Kisan e KYC 2024: 17वी किस्त आने से पहले जरूर करें e-KYC, वरना नहीं आएंगे 2000, जानें केवाईसी की पूरी प्रक्रिया |
Post Date 2024-04-09

PM Kisan e KYC 2024: 17वी किस्त आने से पहले जरूर करें e-KYC, वरना नहीं आएंगे 2000, जानें केवाईसी की पूरी प्रक्रिया !

PM Kisan e KYC 2024:जैसा की हम सब जानते है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वी किस्त को 28 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया था, और यह किस्त किसानो के खातो मे सफलतापूर्वक आ भी गई और अब सभी किसानो को इसकी 17वी किस्त का इंतज़ार है। 17वी किस्त को लेकर सरकार ने कुछ नियमो को निकाला है जिसका पालन सभी किसानो को करना होगा वरना उन्हे 17वी किस्त का लाभ नही मिल पाएगा, तो आपको बता दे की सरकार अब यह किस्त सिर्फ उन्ही किसानो को देगी जो इस योजना की e-KYC प्रक्रिया पूरी करेंगे।

आज के इस आर्टिकल मे आपको ‘PM Kisan Beneficiary List e-KYC 2024’ के बारे मे विस्तार से जानकारी मिलने वाली है, जिसकी मदद से आप अपनी e-KYC प्रक्रिया बड़ी ही आसानी से पूरी कर लेंगे इसी के साथ आपको यह भी पता लगने वाला है की इस योजना ककी 17वी किस्त कब तक आएगी? और आने के बाद कैसे देखें यह सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

PM Kisan e KYC

#1 PM Kisan e KYC 2024 : दस्तावेज़

1. आधार कार्ड

2. मूल निवास प्रमाण पत्र

3. किसान होने का प्रमाण

4. पैन कार्ड

5. आय प्रमाण पत्र

6. बैंक अकाउंट पासबूक

7. मोबाइल नंबर

#2 PM Kisan e KYC 2024:पीएम किसान योजना ई-केवाईसी कैसे करें?

आपको बता दे की इस योजना की जो भी किसान इस योजना का लाभ लेते है, उन्हे इस बार 17वी किस्त प्राप्त करने के लिए e-KYC करनी या करवानी होगी, नही तो उन्हे इस योजना की 17वी किस्त का लाभ नही मिलेगा। e-KYC करने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है, जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से e-KYC कर सकते है।

1. e-KYC के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.inपर जाना है।

2. अब आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा।

3. होम पेज़ पर आपको e-KYC का ऑप्शन डिकाही देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

4. अब आपके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा।

5. उस पेज़ मे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके GET OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6. इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना है, और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

7. इस प्रकार आपको पीएम किसान योजना 17वी किस्त के लिए e-KYC करनी है।

You May Also Like: PM Kisan Mandhan Scheme

#3PM Kisan e KYC 2024:CSC (Offline)

These are some of the stages through which you can easily do KYC with the nearest CSC (Common Service Center). These stages will be performed by the Staff of CSC.

  • On the official portal www.kisan.gov.in, go to the CSC login button at the top of the portal and click it.
  • Now you can see the option of biometric aadhaar authentication and click on this.
  • Then enter your registered mobile number of aadhaar.
  • Click the button to get mobile OTP.
  • Once the OTP is submitted, a message OTP has been sent to your mobile will show there.
  • After getting OTP enter here and click on the submit button.
  • After that CSC staff will click on one of these options and ask you to put your finger and thumb on a biometric device.
  • Finally, your KYC is done in physical mode.

#4 PM Kisan e KYC 2024:

The PM Kisan KYC is a central government program in India through which the Indian government facilitates financial support to farmers who meet different conditions. With the help of KYC farmers who are very poor, they easily get their amount from the government on time.

PM Kisan e KYC 2024

Disclaimer : The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website nad for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this Website.